संयुक्त अरब अमीरात में या Gulf Cooperation Council (GCC) में रहने वाले लोगों को आसानी से 1 वर्ष से मल्टीप्ल एंट्री eVisa की सुविधा दी जा रही है। इस वीजा पर यात्रियों को कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। सऊदी के unified visa platform के जरिए eVisa के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह किस तरह का होता है Visa ?
बताते चलें कि यह eVisa टाइप सिंगल या मल्टीपल एंट्री का होता है। सिंगल एंट्री की वैधता 90 दिन की होती है। इस विजा पर स्टे का ड्यूरेशन 90 दिन का होता है। अगर कोई यूएई प्रवासी Saudi eVisa के लिए आवेदन करना चाहता है तो इस बात का ख्याल रखना होगा residency document की वैधता कम से कम 90 दिनों की होनी चाहिए।
वहीं पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए। आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए अगर वह अपने पैरेंट्स के बिना यात्रा कर रहे हैं। व्हाइट बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट फोटो होना चाहिए। पासपोर्ट कॉपी भी होनी चाहिए। UAE residence visa page copy भी होनी चाहिए।