संयुक्त अरब अमीरात में महिलाओं के पास भी अगर वर्क परमिट है तो वह अपने परिजनों को स्पॉन्सर कर सकते हैं। वह अपने पति, माता पिता या बच्चों को स्पॉन्सर कर सकती हैं। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs & Port Security (ICP) के द्वारा इस बात की जानकारी ठीक है कि महिला अपने पति या बच्चों को स्पॉन्सर कर सकती हैं।
वीजा स्पॉन्सर करने के लिए पूरी करनी होगी सैलेरी लिमिट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Visa क्राइटेरिया पूरा करने के लिए सैलेरी लिमिट को पूरा करना होगा। महिला कामगार की न्यूनतम सैलरी Dh4,000 या Dh3,000 होनी चाहिए और रहने की भी सुविधा होनी चाहिए।
वीजा आवेदन के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी होनी चाहिए। अभी तक ऑनलाइन भी फॉर्म जमा कर सकते हैं या फिर टाइपिंग ऑफिस में जाकर भी फॉर्म जमा कर सकते हैं। पासपोर्ट की कॉपी और Emirates ID भी होनी चाहिए। Medical clearance के साथ सैलरी सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए। बैंक स्टेटमेंट, मैरेज सर्टिफिकेट और बर्थ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।