IRCTC के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से उन्हें कई दर्शनीय स्थल पर घूमने का मौका मिलता है। विभिन्न राज्यों में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के इच्छुक यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों के लिए ऐसा टूर पैकेज लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से उन्हें इन स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा। 5 ज्योतिर्लिंग यात्रा की बात कही गई है। Pancha Jyothirlinga Yatra EX Madurai (SMA52) नामक टूर पैकेज में यात्रियों को यात्रा कराई जाएगी।
किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण?
यात्रियों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, औंधा नागनाथ ज्योतिर्लिंग, परली वैजनाथ धाम में यात्रा कराई जाएगी। इसके अलावा शिरडी स्थित साईं बाबा के मंदिर में भी दर्शन कराया जाएगा। यात्री टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि यह यात्रा 5 रात और 6 दिन का होगा। इसकी शुरुआत 28 नवंबर, 2024 से होने वाली है। इसके लिए यात्रियों को कम से कम 34,500 रुपये तक का भुगतान करना होगा। मदुरै एयरपोर्ट से यात्री फ्लाइट पकड़कर यात्रा शुरू करेंगे।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1855859384120914027?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1855859384120914027%7Ctwgr%5Ee23c7f7f0d9787c1240d7679a4fb34d128c5eefa%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-26684632511139598421.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html