सोमवार को Indira Gandhi International (IGI) Airport पर लैंड करने वाली 15 विमान को डाइवर्ट कर दिया गया। दिल्ली में अभी फिलहाल मौसम की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है जिसके कारण लो विजिबिलिटी सीमा पार चुकी है और तापमान भी गिर गया है। इस दौरान Air India, IndiGo और SpiceJet की फ्लाइट्स प्रभावित हुई है।
अधिकारियों के द्वारा की गई है पुष्टि
Delhi International Airport Limited (DIAL) के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि CAT-III operation के लिए बिना अनुभव वाले कैप्टन के कारण विमान की लैंडिंग कराई गई है। IGI Airport पर गंभीर कोहरे के कारण इस तरह की स्थिति सामने आई है। रविवार को रात 11 बजे विजिबिलिटी 100-150 metres तक काम हो जायेगी।
इस दौरान Safdarjung Airport पर भी visibility 150 m तक कम हो गया था। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट X पर इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।