बच्चों के लिए माँ और बाप का नाम पहचान होता है उसी तरह नेपालके लिए विश्वका एक मात्र हिन्दु धर्म राष्ट्र के लिए पहचान था । ईस्वी सम्वत् २००६ साल के एप्रील/मई महिने मे नेपालके अन्दर हुए जनआन्दोलन मे हिन्दु धर्मको हटवानेका माँग किसी भी नेपाली जनता (नागरीक) लोगोंका नहीं था । कुछ अराजक तत्वके ईशाराें में नेपालके गद्धार राजनीतिक दलोंके नेता लोगाें ने पैसा खाकर नेपाल से धर्म सापेक्षताको हटवाकर जबरजस्ती धर्म निरपेक्षता करवाया गया था ।
नेपालमें किसी भी तरहका कोही घटनाएँ होती है,राजनीतिक उतारचढाव होति है तो अग्र पंक्ती में सबसे पहले भारतका नाम आने की वजह क्यों ?
नेपालमें मदन भण्डारी, जीवराज आस्रितका हत्याकाण्ड होता है तो भारतने मदन भण्डारी ओर जीवराज आस्रितका हत्या करवाया कहकर भारतका नाम आता है । बिरेन्द्र वीर विक्रम शाहदेव शाह वंशका राजदरवार हत्याकाण्ड होता है तो भारतने राजदरवार हत्याकाण्ड करवाया कहकर भारतका नाम आता है । नेपालके अन्दर हुए जनयुद्धकाल मे नेपालके माओवादी लोगोंको भारतने ही युद्ध करनेके लिए तालिम (Training) दिया, नेपालके माओवादी लोगोंको भारतमे रहनेके लिए भारतने शरण दे रखा था कहकर भारतका नाम आता है एैसा क्यों ?
नेपालसे नेपालके राजनीतिक दलोंके नेतालोगों ने राजसंस्थाको हटवाया लेकिन भारतने राजसंस्थाको हटवाया कहकर भारतका नाम आता है । नेपालसे नेपालके राजनीतिक दलोंके नेतालोगों ने हिन्दु राष्ट्र नामाकरण यानिकी धर्म सापेक्षता से धर्म निरपेक्षता करवाया लेकिन भारतने धर्म सापेक्षता से धर्म निरपेक्षता करवाया कहकर भारतका नाम आता है एैसा क्यों ?
नेपालमें कुछ दिन पहले भारतीय प्रधानमन्त्रि नरेन्द्र मोदी जी का आगमन(भ्रमण) ११ मई २०१८ शुक्रवारके दिन जनकपुर (नेपाल) मे हुआ था । प्रधानमन्त्रि नरेन्द्र मोदी जी भारत जाने के वाद तत्काल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी एमाले और नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी माओवादी केन्द्रका एकता वा दोनों राजनीतीक पार्टीओं का एकीकरण १७ मई २०१८ गुरुवारके दिन हुआ यह एकीकरण भारतीय प्रधानमन्त्रि नरेन्द्र मोदी जी ने करवाया कहकर भारतका नाम आ रहा है एैसा क्यों ?
उदाहरण कै तौर पे एैसे वहुत से घटनाओं मे भारतका नाम लिया जाता है एैसा क्यों ? नेपालमें राजनीतिक (Politically) बदलाव वा परिवर्तन होता है तो भारतका नाम आता है, नेपालमे सरकार(Government) बदलाव होता है तो भारतका नाम आता है, नेपालमे अराजकता, अस्थिरता होता है तो भारतका नाम आता है एैसा क्यों ? नेपालके हर बदलाव या परिवर्तन के घटनाएँ जायज हो या नाजायज हो भारतका नाम जुडा हुआ रहता है एैसा क्यों ? नेपालमें दिन प्रति दिन भारतका हस्तक्षेप अधिकतम है । नेपालके राजनीतिक दलोंका नेता लोगों और जनतालोगोंका कहना है ।
नेपालमें सरकार परिवर्तन होता है तो भारतका नाम आता है क्यों ? नेपालमें एमाले माओवादीका गठबन्धनका सरकार बनता है तो भारतका नाम आता है क्यों ? एमाले कांग्रेसका गठबन्धनका सरकार बनता है तो भारतका नाम आता है क्यों ? माओवादी कांग्रेसका गठबन्धनका सरकार बनता है तो भारतका नाम आता है क्यों ? नेपालके हरेक उतार चढाव ओर उथलपुथल के मामलेमें अग्रपंक्तिमें भारतका नाम आने कि वजह क्या है ?
भारतके प्रति हरदम नेपाली लोगोंका गलत (Negative) सोच क्यों ? सच और झुठ वात क्या है यह तो मैं नहीं जानता हुँ । एैसा कौन सा तत्व है जो नेपाल और भारतके विचमे दरार पैदा करना चाहता है । यह पत्ता लगवाना जरुरी है ।
नेपालमें किसी भी तरहका कोही घटनाएँ होती है तो भारतका नाम आने की वजह क्यों ? भारतके राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री, मुख्यमन्त्री, सांसद, सत्तापक्ष ओर विपक्षी राजनीतिक दलोंके नेता सभी लोगोंको यह बात जानकारी होना जरुरी है।
नेपालमें किसी भी प्रकारका उथल पुथल ओर उतारचढाव होती है तो भारतका नाम आने कि वजह क्यों ?
स्वतन्त्र नेपाली नागरिक :
राकेश कुमार शर्मा
जिल्ला मकवानपुर, हेटौंडा उपमहानगरपालिका-०२
(नेपाल)