महिला ने केस लड़ने के लिए उसका पेमेंट नहीं किया
एक Arab lawyer ने एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि महिला ने केस लड़ने के लिए उसका पेमेंट नहीं किया। वकील ने बताया कि उसने अपना काम पूरा ईमानदारी से किया लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो महिला ना नुकुर करने लगी और तरह-तरह के बहाने बनाने लगी।
केवल Dh12,000 ही डाउनपेमेंट मिला है
बताते चलें कि वकील को केवल Dh12,000 ही डाउनपेमेंट मिला है। जबकि महिला ने अपने बचाव में कहा कि वकील को सिर्फ Dh5,000 ही देने की बात हुई थी। महिला ने बताया कि वकील ने उसका Dh70,000 का चेक भी रख लिया है और उसे देने से इनकार कर दिया है जब तक कि वह Dh7,000 नहीं अदा करती है।
वकील Dh5,000 पर ही केस लड़ने को तैयार हो गया था
कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि पहले वकील Dh5,000 पर ही केस लड़ने को तैयार हो गया था लेकिन बाद में उसने Dh7,000 देने की जिद पकड़ ली। इसके बाद कोर्ट ने वकील की दलील खारिज कर दी और कहा कि उन दोनों के बीच पेमेंट पर मौखिक सहमति बनी थी, जिसे अब बदला नहीं जा सकता।