एयर इंडिया की फ्लाइट से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। ऐसा कहा गया है कि एयरलाइन अब यात्री केबिन में गिटार ले जाने की अनुमति नहीं दे रही है। इस कारण गिटारवादकों की मुसीबत बढ़ गई है।
गिटारवादकों को मिलता है दो विकल्प
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति अपने साथ फ्लाइट में गिटार लेकर जाना चाहता है तो उन्हें दो विकल्प दिया जाता है। उन्हें या फिर तो गिटार को चेक इन करना पड़ता है या फिर केबिन में ले जाकर एक्स्ट्रा सीट बुक करनी पड़ती है। अब इसमें नया नियम लागू कर दिया गया है जिसके बाद यह नियम उन गिटार वादकों के लिए काफी मुश्किल भरा होगा जो अभी-अभी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं या फिर आर्थिक रूप से अधिक पैसे खर्च करने की हालत में नहीं हैं।
कई लोगों के द्वारा कहा गया है कि गिटार को एक्स्ट्रा लगेज मानना और उनके लिए फिर करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। इस पर एयर इंडिया के द्वारा यह कहा गया है कि बाकी यात्रियों को और असुविधा से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। एयर इंडिया के अनुसार जब कोई व्यक्ति गिटार के साथ यात्रा करता है तो बाकी यात्रियों को परेशानी होती है।
वहीं कुछ गिटार वादकों के द्वारा यह कहा गया है कि पिछले कई सालों से वह इसी तरह यात्रा कर रहे हैं और किसी भी यात्री को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है और ना ही उन्होंने कभी किसी तरह की शिकायत की है।