बिहार में ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसमें विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। बड़ी संख्या में कामगार विदेश में रहकर अपने परिवार का पेट पालते हैं। इसी संबंध में कई लोग फर्जी कंपनी खोल कर बैठ जाते हैं और विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लेते हैं।
विदेश जाने के पहले एजेंट की सत्यता की जांच करें
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहता है तो उसे किसी एजेंट की जरूरत पड़ती है जो वीजा पासपोर्ट संबंधी काम को आसानी से पूरा कर सके। लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आरोपी एजेंट फ्रॉड निकल जाते हैं। यानी कि वह लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए लेते हैं और फर्जी वीजा थमा देते हैं।
विदेश में बेचने की भी होती हैं घटनाएं
कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि एजेंट के द्वारा कामगारों को विदेश में बेच दिया जाता है। यानी कि उन्हें देश में अच्छी नौकरी का वादा कर विदेश भेजा जाता है लेकिन वहां पर जबरदस्ती दूसरे काम करवाए जाते हैं और पैसे भी नहीं दिए जाते हैं। ऐसे एजेंट से बचकर रहें वर्ना मेहनत की कमाई खो सकती है।