सोने की तस्करी के आरोप में कुवैत होकर रियाद से आए एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास लाखों रुपए का सोना बरामद किया गया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस आरोपी को अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह घटना 28 नवंबर 2024 की है।
कुवैत होकर रियाद से आया था आरोपी
अधिकारियों के द्वारा इस्पात की जानकारी दी गई है कि यह आरोपी रियाद से आया था और कुवैत होते हुए दिल्ली के एयरपोर्ट पर उतरा। आरोपों में कुछ संदेश जनक हरकतों को देखकर अधिकारी उसे AIU room में ले गए. वहां जब जांच की गई तो अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंकि आरोपी ने अपने अंडरवियर के अंदर ही पेस्ट फॉर्म में सोने को छिपाकर रखा था।
आरोपी के पास 1,321 grams yellow metal paste बरामद किया गया है जो कि गोल्ड है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह जानना जरूरी है कि किसी भी देश में एक तय लिमिट के अंदर ही सोने के साथ एंट्री की अनुमति मिलती है। ऐसा नहीं होने पर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया जाता है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1862397977576235403?t=lFWl2js9n4zSAFceQPtl6g&s=08