ओमान में निवासियों और प्रवासियों को साइबर फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को किसी अजनबी पर विश्वास नहीं करना चाहिए। Directorate General of Criminal Investigations के द्वारा एक तरह के फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
बैंक अधिकारी बनकर लोगों के साथ कर रहे हैं ठगी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें बेहद ही सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि उनके साथ किसी तरह की ठगी न हो। फ्रॉड कैश प्राइज का ऑफर देकर उनके साथ ठगी की जा रही है।
दरअसल इन आरोपियों के द्वारा मासूम लोगों को लिंक भेजा जाता है जिसमें ऑफर की बात कही गई रहती है। इस लिंक के जरिए आरोपी लोगों का पर्सनल और बैंकिंग डाटा प्राप्त कर लेते हैं। फिर उनका अकाउंट खाली कर देते हैं। इसलिए पुलिस के द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि लोगों को किसी भी संदिग्ध मैसेज पर क्लिक नहीं करना चाहिए और न ही अपना डाटा किसी के साथ शेयर करना चाहिए।