शुक्रवार की सुबह काफी ठंड भरी रही
जैसा कि National Centre of Meteorology ने कहा था यूएई की शुक्रवार की सुबह काफी ठंड भरी रही। यूएई समय के मुताबिक सुबह 7:30 बजे Jebel Mebreh (Ras Al Khaimah) में तापमान करीब 5.6°C तक पहुंच गया था।
यूएई में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से यूएई में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट के साथ साथ घना कोहरा भी पसरा रहता है, जिसके कारण दृश्यता में कमी आती है। dust और sand की तीव्रता 25 – 35kmph रहेगी।