संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित Big Ticket में इस सप्ताह Abdul Nazer नामक भारतीय प्रवासी ने Dh100,000 का ईनाम जीत लिया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन सालों से अपने 20 दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीद रहे हैं और उन्हें यकीन था कि एक न एक दिन जरूर जीत जायेंगे।
बन गया यादगार पल
उन्होंने बताया कि जब उन्हें जीत की खबर मिली तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था और वह भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि वह पल उनके लिए बहुत खास है। उसे कभी भूल नहीं पाएंगे। इनके अलावा कहीं ऐसे लोग थे जिन्होंने कुछ ना कुछ इनाम जीता था और वह अपने घर खुशी खुशी लौटें।
बताते चलें कि Mohammed Haneff ने इसमें Dh75,000 जीत लिया है। वह पिछले 15 सालों से दुबई में रह रहे हैं और आपने बताया कि जब कॉल आया तो तब वह बेहद खुश हुए क्योंकि इस वक्त का इंतजार हुआ तीन-चार सालों से कर रहे थे। वहीं Akash Raj नामक भारतीय प्रवासी ने Dh70,000 जीत लिया है।
इन्हें जब इसकी खबर दी गई तो इन्हें लगा कि उनके साथ स्कैम किया जा रहा है लेकिन बाद में ईमेल से इस बात की पुष्टि हुई तब उन्हें यकीन हुआ कि इन्होंने इतनी बड़ी रकम को जीत लिया है।