Cybersecurity professionals की मांग बहुत ज्यादा
यूएई में सभी सेक्टर में cybersecurity professionals की मांग बहुत ज्यादा है। कहा गया है कि कोरोना कि चलते healthcare sector की निजी जानकारियों पर साइबर क्रिमिनल्स की नजर बनी हुई है।
साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल की जरूरत
बताते चलें कि इस बाबत confidential data की सुरक्षा के लिए साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल की जरूरत है। हालांकि कोरोना काल के पहले भी बिज़नेस को digitisation किया जा रहा था लेकिन कोरोना के चलते इस प्रक्रिया में काफी तेजी देखी गई है।
यह होगी सैलरी
DevOps और Application Development Security professionals को $12,000 (Dh44,076) salary premium की संभावना है। वहीं cloud security skills को $15,000 (Dh55,095) salary premium दिया जाएगा।