कानून के बावजूद दुबई में कोरोना लगातार बढ़ रहा है
दुबई पुलिस के हवाले से कहा गया है कि बहुत सारे नियम कानून के बावजूद दुबई में कोरोना लगातार बढ़ रहा है और इसका एकमात्र कारण समारोह पार्टी आदि में लोगों की इकट्ठा हुई भीड़ है।
10 लोगों की उपस्थिति की अनुमति
शुक्रवार को Dubai के Supreme Committee of Crisis and Disaster Management ने नया दिशा निर्देश दिया और कहा कि अब समारोह में मात्र 10 लोगों की उपस्थिति की अनुमति होगी। साथ में यह भी कहा गया है कि कोई भी महामारी निवासियों की मदद के बिना नहीं खत्म की जा सकती है। ऐसा देखने में आता है कि किसी भी समारोह में अगर 20 से 40 लोगों की उपस्थिति की अनुमति मिली है तो वहां 80 से भी ज्यादा लोग मौजूद है। निवासियों का ऐसा रवैया निराशा पूर्ण है।
निवासियों से मदद की अपील
यह भी कहा गया कि सरकार के द्वारा जितना हो सकता था उतना किया गया। जगह-जगह कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीन सेंटर खोले गए। अब निवासियों से मदद की अपील है। उनके बिना इस महामारी पर विजय पाना असंभव है। restaurants और cafes में टेबल के बीच की दूरी 2 से बढ़ाकर 3 मीटर कर दी गई है। एक टेबल पर लोगों की संख्या 10 से घटाकर 7 कर दी गई है।