सीबीएसई के द्वारा कल यानी कि 14 नवंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के पहले इन सभी बातों का ख्याल रखना जरूरी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
क्या है परीक्षा की टाईमिंग?
इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जायेगा। मॉर्निंग शिफ्ट में पेपर-2 और दूसरी शिफ्ट में पेपर-1 का परीक्षा होगा। मार्निंग शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक एग्जाम देना होगा।
CTET Exam Day Guidelines 2024 क्या हैं?
- उम्मीदवारों को अपने साथ सीटीईटी एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।
- उन्हें अपने साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
- जरूर साथ लेकर जाना चाहिए।
- रिपोर्टिंग समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
- अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लेकर जाएं।
- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ लेकर न जाएं।