संयुक्त अरब अमीरात के वाइस प्रेसिडेंट और प्राइम मिनिस्टर के साथ-साथ दुबई के शासक ने वीजा कानून में अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक बदलाव किया है.
अब संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे प्रवासी छात्र अपने परिवार को स्पॉन्सर कर सकेंगे और उन्हें अपने साथ रखने के लिए संयुक्त अरब अमीरात भुला सकेंगे. इस नए नियम के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के 77 यूनिवर्सिटी और उसमें पढ़ रहे 10,000 से ज्यादा प्रवासी छात्रों को बड़ी खुशी हासिल हुई हैं.
हालांकि इसके साथ एक शर्त यह है कि संयुक्त अरब अमीरात में स्पॉन्सर करने के दरमियान यह सुनिश्चित करना होगा कि परिवार के पास समुचित इनकम के साधन हैं ताकि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में रहने में परेशानी ना हो.
शेख मोहम्मद ने रविवार को इस बात का ऐलान किया और इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात को प्रवासी छात्रों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनाना इस दिशा में कार्य शुरू हो गया.