आधार कार्ड आज हर व्यक्ति के लिए जरूरी दस्तावेज है। अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसे कई सारे काम रुक जाते हैं। बैंक खाता खुलवाने से लेकर किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। ऐसे में जब सरकारी योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के आधार पर दिया जा रहा है यानी कि यह एक जरूरी दस्तावेज है जिसपर सभी तरह के डिटेल सही होने चाहिए।
आधार कार्ड अपडेट को लेकर आई नई सूचना
Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा यह बताया गया है कि आधार कार्ड को अपडेट करने की डेडलाइन को 15 दिसंबर 2024 से बढ़कर 14 जून 2025 कर दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति 14 दिन जून 2025 तक अपना आधार कार्ड बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सकते हैं।
UIDAI website पर जाकर ऑनलाइन भी डिटेल को अपडेट कर सकते हैं लेकिन अगर किसी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड पर बायोमैट्रिक डिटेल जैसे कि fingerprints, iris scans आदि चेंज करना हो तो Aadhaar Enrolment Centre या Aadhaar Sewa Kendra जाना होगा।
https://x.com/UIDAI/status/1867766496547811664?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1867766496547811664%7Ctwgr%5E9b01b2ad1d96aa09192a0c50353b321961c050c3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.financialexpress.com%2Fmoney%2Faadhaar-card-free-online-update-offer-extended-check-new-deadline-and-steps-to-update-name-address-3691664%2F