Vistara फ्लाइट दिल्ली से शारजाह पहुंची तो वहां उसका भव्य स्वागत किया गया
Air bubble agreement के तहत अब Vistara दिल्ली से यूएई के लिए रोज उड़ानों का संचालन करने वाला है। सोमवार को जब Vistara फ्लाइट दिल्ली से शारजाह पहुंची तो वहां उसका भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक water cannon salute से इसका स्वागत किया गया। वहां पर बहुत सारे अधिकारी भी मौजूद थे।
जिसके कारण Vistara ने Sharjah airport को चुना
Sharjah airport पर world class infrastructure है और यहां यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है जिसके कारण Vistara ने Sharjah airport को चुना। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि दुबई से यह सप्ताह में 4 बार Sharjah के लिए उड़ानें भड़ता है।
उत्तम सुरक्षा और सुविधा देना है लक्ष्य
Ali Salim Al Midfa, Chairman of Sharjah Airport Authority के हवाले से कहा गया है कि Vistara के साथ पार्टनरशिप कर उपभोक्ताओं को उत्तम सुरक्षा और सुविधा देना उनका लक्ष्य है।