हज के इच्छुक भारतीय तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। Haj Committee of India के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि हर 2025 की सेकंड इंस्टॉलमेंट की आखिरी डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ उन तीर्थ यात्रियों को मिलेगा जिन्होंने अभी तक हज यात्रा के लिए सेकंड इंस्टॉलमेंट नहीं चुकाया है।
30 दिसंबर तक बढ़ाई गई है डेडलाइन
यह बताया गया है कि सेकंड इंस्टॉलमेंट के लिए डेडलाइन को बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दिया गया है। जिन तीर्थ यात्रियों को वाइट ng list के लिए चुना गया था उन्होंने अपना पहला इंस्टॉलमेंटपहले ही चुका दिया है। इन तीर्थ यात्रियों के लिए सेकंड इंस्टॉलमेंट चुकाने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर तय की गई थी।
लेकिन हज कमेटी के द्वारा इस तारीख को बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दिया गया है। पेमेंट के लिए तीर्थ यात्री e-payment facility या फिर credit card, debit card, net banking, या UPI के जरिए Haj Suvidha app का इस्तेमाल कर आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। State Bank of India या Union Bank of India के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं।