पांचवीं बार AbuDhabi सबसे ज्यादा सुरक्षित शहरों की गिनती में टॉप किया
Numbeo के Quality of Life index में पांचवीं बार AbuDhabi सबसे ज्यादा सुरक्षित शहरों की गिनती में टॉप आया है। Major General Staff Pilot Faris Al Mazrouei, Commander-in-Chief of Abu Dhabi Police इस बाबत खुशी जाहिर की है।
Dubai और Sharjah ने भी टॉप टेन में अपनी जगह बनाई
बताते चलें कि safety bar पर अबू धाबी को 88.5 per cent अंक मिले हैं। वहीं crime scale पर 11.5 per cent अंक मिले हैं। इस रेस में Dubai और Sharjah भी पीछे नहीं है। Dubai और Sharjah ने भी टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। Dubai को safety index पर 83.49 per cent और Sharjah को 83.59 per cent मिले हैं।