सऊदी Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा जीसीसी नागरिकों के लिए उमराह संबंधी नए जानकारी पेश की गई है। कहा गया है जीसीसी नागरिक अब साल के किसी भी समय उमराह कर सकते हैं। साथ ही उन्हें मक्का और मदीना में ट्रेवल की सारी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं उमराह वीजा भी अलग अलग ऑप्शन से प्राप्त कर सकते हैं।
Nusuk platform के जरिए प्राप्त कर सकते हैं उमराह पैकेज
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि तीर्थ यात्रियों को Nusuk platform के जरिए Umrah package खरीदने की सहूलियत होगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति आसानी से मान्यता प्राप्त वीजा सेंटर में वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Saudia Airlines और Flynas एयरलाइन के जरिए मिल रहा है ट्रांसिट वीजा
अगर कोई यात्री Saudia Airlines और Flynas एयरलाइन के जरिए ट्रांसिट कर रहा है तो वह आसानी से ट्रांसिट वीजा प्राप्त कर सकते हैं। यानी कि इस ट्रांसिट पीरियड के ओवर स्टे के दौरान भी उमराह कर सकते हैं। वहीं यात्री electronic visa platform के जरिए टूरिज्म वीजा भी प्राप्त कर सकते हैं। टूरिज्म वीजा पर भी उमराह की अनुमति होती है।