दुबई निवासियों के लिए एक नई सुविधा की जानकारी दी गई है। कई बार तबीयत खराब होने के कारण लोग क्लिनिक तक जाने में असमर्थ होते हैं और ऐसे में इसी तरह की परेशानियों को देखते हुए एक नई सुविधा की घोषणा की गई है। यह सुविधा होगी डेंडिस्ट्स के द्वारा जो जो लोगों को डोरस्टेप के तौर पर मिलेगी।
अब टीम के साथ घर पहुंचेंगे डेंटिस्ट्स और मरीजों का किया जाएगा ईलाज
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अब इस सुविधा के जरिए डेंटिस्ट अपनी टीम के साथ पीड़ित मरीज के घर पहुंचेंगे और उनका इलाज करेंगे। मरीज डॉक्टर का अराइवल रियल टाइम में चेक कर सकेंगे। सुबह 8:00 से लेकर मिडनाइट तक इसमें अपने ईलाज के लिए बुकिंग की जा सकती है।
30 से 45 मिनट के अंदर घर पहुंचेंगे डेंटिस्ट्स
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इसकी मदद से डेंटिस्ट 30 से 45 मिनट के अंदर घर पहुंचेंगे। ऐसा माना जा सकता है कि डॉक्टर के पहुंचने में औसतन 26 मिनट का समय लग सकता है। यात्री को teeth cleaning और whitening, dental emergency treatments की सुविधा दी जाएगी।