2025 prediction mulank 1 numerology ज्योतिष का ही एक भाग है अंक ज्योतिष जिसमें आगे आने वाले रहस्यों में व्यक्ति गोता लगा सकता है। दरअसल, भविष्य के गर्व में क्या है इसके लिए मानव काफी बेचैन रहता है। यह उत्सुकता विवश भी होता है और कल के बारे में चिंतित होना मनुष्य का स्वभाव है। भारतीय संस्कृत में ऐसी कोई विद्याएं हैं जिनकी मदद से मनुष्य की यह जिज्ञासा शांत की जा सकती है। आइए जानते हैं कि मूलांक 1 वालों के लिए वर्ष 2025 क्या लेकर आने वाला है।
क्या होता है मूलांक 1?
दरअसल, किसी भी व्यक्ति को मूलांक उसकी जन्म की तारीख से पता चलता है। कोई भी व्यक्ति जो किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को जन्मा होता है उसका मूलांक 1 होता है। ऐसे लोग सूर्य से काफी प्रभावित होते हैं और इसमें सूर्य से संबंधित गुण भी पाए जाते हैं।
कैसा होगा मूलांक 1 वालों के लिए वर्ष 2025?
अंक ज्योतिष के अनुसार 2025 का मूलांक 9 है जिसे रूल करते हैं मंगल। यही कारण है कि इन लोगों को 1 और 9 नंबर से जुड़े फल देखने को मिलेंगे। ऐसे लोग वर्ष 2025 में अपना नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं।
मूलांक 1 के नौकरीपेशा, बिजनेस या किसी भी सरकारी जॉन की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। वहीं कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिसके लाभ भी मिलेगा।
प्रेम और रिश्ते की बात करें तो थोड़ी बहुत उतार चढ़ाव रहेगी लेकिन आप अपनी समझदारी से लोगों की गलतियां नजरंदाज करें। लोगों के सामने अपनी बातें खुलकर रखें। परिजनों से अच्छे संबंध रहेंगे और थोड़ा कम डॉमिनेटिंग होकर आप लोगों को आजादी देंगे जो एक सकारात्मक बदलाव है।