सऊदी में कामगारों के लिए नई सैलरी स्केल की जानकारी दी गई है जो कि जल्द ही लागू होने वाली है। Kingdom of Saudi Arabia (KSA) के द्वारा नई सैलरी स्केल को मंजूरी दे दी गई है जो कि engineering jobs पर लागू होगी। बताया गया है कि जल्द ही यह नियम लागू होने वाला है।
सऊदी में लागू होगा नया सैलरी स्केल
बताते चलें कि मंगलवार 17 दिसंबर को सऊदी क्राउन प्रिंस और प्राइम मिनिस्टर मोहम्मद बिन सलमान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इसकी मंजूरी दी गई है। नया सैलरी स्केल नियम शनिवार 31 दिसंबर को लागू हो जाएगा। कामगारों को अट्रैक्टिव वर्क एनवायरमेंट प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह नियम इंजीनियरिंग जॉब्स पर लागू होगा।
Ministry of Human Resources and Social Development (HRSD) के अनुसार यह नियम इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री वाले कर्मचारियों पर लागू होगा। इसके Engineer, Associate engineer, Professional engineer और Consulting engineer को शामिल किया गया है।
https://x.com/HRSD_SA/status/1868995952373092539?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1868995952373092539%7Ctwgr%5Ee7c7e3a9404f7546fececa493bc45a2c4005e0cd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34306677831913223572.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html