Employees Provident Fund Organisation (EPFO) ने ग्राहकों के लिए खुशखबरी सुनाते हुए कहा है कि UAN activation की डेड लाइन को आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी मदद से उन्हें ELI (Employment Linked Incentive) scheme की भी सुविधा मिलेगी। इस तारीख को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
पहले इसकी तारीख 15 दिसंबर तय की गई थी
बताते चलें कि पहले इसकी डेडलाइन 15 दिसंबर तय की गई थी लेकिन अब प्रोविडेंट फंड बॉडी के द्वारा एक सर्कुलर 20 दिसंबर को जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि रेड लाइन को 15 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
UAN activation के जरिए ग्राहक universal account number (UAN) को एक्टिवेट करते हैं जिसकी मदद से वह EPFO services online सेवा का लाभ उठा सकें। UAN एक 12-digit number है जो कर्मचारी को प्रदान किया जाता है। वहीं direct benefit transfer (DBT) scheme का लाभ उठाने के लिए आवेदन को अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से जोड़ना होगा ताकि अकाउंट में डायरेक्ट रकम ट्रांसफर किया जा सके।