IRCTC अक्सर टूर पैकेज की घोषणा करता है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थानों पर भ्रमण का मौका मिलता है। इसके जरिए यात्री आसानी से धार्मिक और पर्यटन स्थलों के भ्रमण कर सकते हैं। अगर आप भी नए साल के मौके पर कहीं घूमना चाहते हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी जनवरी में टूर पैकेज लेकर आया है।
Amazing Hyderabad टूर पैकेज की घोषणा की गई
IRCTC इस बार यात्रियों के लिए Amazing Hyderabad टूर पैकेज लेकर आया है। इसकी शुरुआत तिरुवनंतपुरम से होने वाली है। इसकी शुरुआत 17 जनवरी, 2025 से होने वाली है। यह पैकेज 3 दिनों और 2 रातों का होगा। इसके तहत यात्रियों को अलग अलग स्थानों पर घुमाया जाएगा। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को रहने, खाने, घूमने फिरने की सभी सुविधाएं दी जायेंगी। यात्रियों को तिरुवनंतपुरम से हैदराबाद फ्लाईट से ले जाया जाएगा।
किन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण?
बताते चलें कि यात्रियों को रामोजी फिल्म सिटी, गोलकोंडा फोर्ट, चारमीनार सहित कई और स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों को फ्लाईट से वापस भेजा जाएगा। सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए यात्रियों को 28,500 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्यूपेंसी के तहत 23,850 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के तहत 23,100 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा।