आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जरूरी काम में होता है और यह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। तमाम चेतावनी के बावजूद भी कई बार आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की खबरें सामने आती है। इसलिए यह जरूरी है कि अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड है तो उसका खास ख्याल रखना चाहिए वरना इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
UIDAI के द्वारा जारी किए गए हैं नियमों
बताते चलें कि इस संबंध में UIDAI के द्वारा नियमों की लिस्ट जारी की गई है जिसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है तो उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा और जेल तक की भी सजा हो सकती है।
अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड के डेमोग्राफी या फिर बायोमेट्रिक जानकारी के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पकड़े जाने के बाद आरोपी पर ₹10000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं आरोपी को 3 साल तक की जेल भी हो सकती है।