सरकार के द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC verification की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है। सब्सिडी वाले अनाजों के साथ कई तरह के फ्रॉड किए जा रहे हैं जिनपर काबू पाने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसलिए सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि सभी राशन कार्ड धारकों का e-KYC process पूरा कराया जाएगा।

31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है e-KYC की प्रक्रिया
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि e-KYC की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। सबसे पहले प्रक्रिया की आखिरी तारीख अक्टूबर तय किया गया था लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया। कहा गया है कि कार्ड पर जीतने भी फैमिली मेंबर्स के नाम हैं उन सभी का आधार नंबर होना चाहिए।
सभी फैमिली मेंबर का नाम 4G e-POS machine में होना चाहिए। वहीं उन्हें अपना फिंगर प्रिंट भी स्कैन करना चाहिए। वह अपने कोटा धारक के पास जाकर e-KYC process को पूरा कर सकते हैं। मशीन में कभी तकनीकी खराबी या फिर कभी सर्वर की परेशानी के कारण यह प्रक्रिया आसानी से पूरी नहीं हो सकी है।




