Apple iPhone 16 Pro Flipkart offer : आईफोन खरीदने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की गई है। अगर आप कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या हैं Apple iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन?
इस Apple iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3-inch display दिया गया है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 6.9-inch का स्क्रीन दिया गया है। Pro मॉडल Black Titanium, White Titanium, Natural Titanium कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एडवांस A18 Pro chipset से लैस हैं। यह faster USB 3 speeds, और ProRes video recording को सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP fusion camera दिया गया है।
कितना मिल रहा है ऑफर?
ऑफर की बात करें तो 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर अभी फिलहाल Rs 1,19,900 में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर इसपर 5% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत Rs 1,12,900 कम हो जाती है। एक्सचेंज ऑफर में ग्राहकों को Rs 51,850 तक की छूट मिल जायेगी। एक्सचेंज के लिए iPhone 14 Pro की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।




