सऊदी अरब के जॉइंट कोलेशन फोर्स ने फिर से एक ही अमन के हवाई क्षेत्र में शनिवार को एक ड्रोन को गिराया है यह ड्रोन सऊदी अरब को नुकसान करने के उद्देश्य से हाउथी मिलिटिया के द्वारा छोड़ा गया था.
सऊदी अरब के ब्रिगेडियर जनरल तुर्की ने कहा कि सऊदी अरब में जान और माल की क्षति के लिए यह ड्रोन यमन के तरफ से छोड़े गए थे लेकिन वक्त रहते सऊदी अरब के कुलेशन फोर्स ने इसे इंटरसेप्ट कर लिया और यमन के हवाई क्षेत्र मैं ही उसे खत्म कर दिया.
“The UAV (unmanned aerial vehicle) was launched by the terrorist, Iran-backed Houthi militia toward the Kingdom of Saudi Arabia to deliberately and systematically target civilians and civilian objects,” Brigadier General Turki Al Malki, official spokesman of the Coalition to Restore Legitimacy in Yemen said