बुधवार को Air India ने दिल्ली आवागमन करने वाली यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। यह एडवाइजरी Republic Day (January 26) सेलिब्रेशन को देखते हुए जारी की गई है। यात्रियों से अपील की गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
19 से 26 जनवरी के बीच यात्रा करने वाली यात्रियों के लिए अपडेट
Airline अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी यात्री 19 से लेकर 26 जनवरी के बीच यात्रा कर रहे हैं वह एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें। Republic Day restrictions के कारण फ्लाईट के स्टेटस में बदलाव हो सकता है।
कुहासे के कारण भी फ्लाईट हो रही है प्रभावित
Airline के द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि कुहासे की मोटी लेयर के कारण विमानों के संचालन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह कहा गया है कि एयर क्वालिटी ‘very poor’ category में है। Central Pollution Control Board (CPCB) के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई 344 से 287 के बीच रिकॉर्ड किया गया है।