IndiGo Airlines के खिलाफ एक व्यक्ति ने नाराज की व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि फ्लाईट देरी के कारण उन्हें पहले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और बाद में स्टाफ के बुरी बर्ताव के कारण वह काफी दुखी हो गए। बता दें कि यह घटना 6 जनवरी की है।
CCU-MAA फ्लाईट में हुई थी 5 घंटे की देरी
इस मामले में प्रति यात्री ने बताया है कि चेन्नई से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट पहले ही 5 घंटे की देर हो चुकी थी। इसके बावजूद यात्रियों को केवल चिप्स और कुकीज दिया गया जिसके बाद उनकी नाराज़गी और बढ़ गई। इस दौरान यात्री एयरक्राफ्ट में ही बैठे रहें।
https://x.com/gharkekalesh/status/1879572616270553470?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1879572616270553470%7Ctwgr%5E5b8c2fc86bac725009f60c94d37290b6448ba3d8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34228153233430138801.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html
यात्री का यह भी कहना है कि कस्टमर अटेंडेंट और एयर होस्टेस का बरताव बिल्कुल अनप्रोफेशनल था। उनका व्यवहार सहयोगपूर्ण नहीं था। यात्री एयरलाइंस अपील की है कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए उनकी मदद जरूर की जाएगी। वही एयरलाइन ने भी रिप्लाई करते हुए कहा है कि यात्री से कनेक्ट करके उनकी समस्या का निवारण किया जाएगा।