संयुक्त अरब अमीरात में Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Friend या Relative Visa पर आने वाला यात्री यूएई में 30 से लेकर 60 दिनों तक रह सकता है।
60 दिन के लिए वैध रहता है वीजा
बताते चलें कि एंट्री के लिए वीजा 60 दिन के लिए वैध रहता है। स्टे के दौरान वीजा की वैधता को एंटेंड किया जा सकता है। क्लाइंट्स इसका लाभ आसानी से वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन में अपने डिजिटल आइडेंटिटी की मदद से लॉगिन करके उठा सकते हैं। इसके बाद यात्री अपना वीजा टाइप और ड्यूरेशन आदि को भी सिलेक्ट कर सकते हैं और सभी वेरिफाइड डिटेल्स के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- Visa के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा
- विजा आवेदन के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। जैसे कि
- Passport 6 महीने से अधिक के लिए वैध होना चाहिए
- एक ट्रैवल टिकट होना चाहिए
- वैध हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए
- विजा होल्डर यूएई सिटीजन का दोस्त या रिश्तेदार होना चाहिए
- विदेशी रेजिडेंट के पास 1st या सेकंड लेवल का जॉब होना चाहिए