जिस समय देश में 3G मोबाइल तकनीक अभी पांव पसार रही थी उसी समय 4G को लॉन्च करके रिलायंस कंपनी ने जिओ को हर घर में पहुंचा दिया. मुफ्त मोबाइल डाटा समेत कई अन्य फीचर उसे समय इस प्रकार से छाई की देश के हर कोने में कंपनी की गूंज सुनाई देने लगी.
मौजूदा समय में 5G तकनीक लगभग सारे कंपनियों के पास आ चुकी है और अब इस दौड़ में भी रिलायंस ने एक ऐसा काम किया है जिसके वजह से यह कंपनी फिर से अगले जनरेशन के लिए मोबाइल सुविधा देने को तैयार हो चुकी है.
रिलायंस जियो ने अपने 5G ग्राहकों के लिए VoNR (वॉयस ओवर न्यू रेडियो) तकनीक की शुरुआत कर दी है। यह कॉलिंग तकनीक सीधे 5G नेटवर्क पर चलती है, जिससे कॉल की क्वॉलिटी और स्पष्टता पहले से बेहतर हो जाती है।
- केवल जियो ही दे रहा 5G VoNR
अभी तक सिर्फ जियो ही यह 5G VoNR सेवा दे रहा है। Airtel और Vodafone Idea के पास फिलहाल 5G SA (स्टैंडअलोन) नेटवर्क नहीं है, जिसकी वजह से वे VoNR जैसी कॉलिंग की सुविधा नहीं दे पा रहे। माना जा रहा है कि Airtel साल 2025 तक अपना 5G SA लॉन्च करेगा। - क्यों है VoNR खास?
VoNR कॉल 5G नेटवर्क पर होती है, जिससे बेहतर आवाज़ की गुणवत्ता मिलती है। दूसरी तरफ, VoLTE 4G पर चलता है, जिसकी क्षमता 5G की तुलना में कम होती है।
- जियो 5G का फ्री ऑफर
जियो फिलहाल अपनी 5G SA सर्विस उन यूज़र्स को फ्री में दे रहा है, जो 2GB प्रतिदिन या उससे ज़्यादा के डेटा प्लान के साथ रिचार्ज कराते हैं। दिल्ली और मुंबई समेत कई जगहों पर जियो की ये सेवा पहले से उपलब्ध है। - सैटेलाइट नेटवर्क पर भी काम
जियो और Airtel दोनों सैटेलाइट नेटवर्क पर भी काम कर रहे हैं। जियो अंडरवॉटर नेटवर्क को मजबूत कर रहा है, ताकि यूज़र्स को और बेहतर कॉलिंग और डेटा एक्सपीरियंस मिल सके।
अगर आपको 5G कॉलिंग में सबसे लेटेस्ट फीचर चाहिए, तो फिलहाल जियो का VoNR ही आपके पास विकल्प है। आगे चलकर Airtel और Vodafone Idea भी 5G SA पर काम शुरू कर सकते हैं, लेकिन तब तक जियो की यह सेवा बाज़ार में सबसे अलग और खास बनी रहेगी।