सऊदी में भारतीय यात्रियों के लिए नए नियमों की जानकारी दी गई है। अगर भारतीय प्रवासी सऊदी में काम करना चाहते हैं तो उन्हें इन नियमों का पालन करना होगा। भारतीय कामगारों को आवेदन से पहले अपने एजुकेशन और एंप्लॉयमेंट हिस्ट्री की डिटेल देनी होगी। भारत में सऊदी मिशन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।
14 जनवरी से लागू होगा यह नियम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि भारतीय प्रवासियों के लिए यह नियम 14 जनवरी से लागू हो जाएगा। यानी कि अब सऊदी से वर्क वीजा प्राप्त करने के लिए Professional verification कराना होगा।
कहा गया है कि यह नियम सऊदी में बेहतर वर्क गोल और लेबर मार्केट प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यानी कि अब बिजनेस ऑनर्स और HR departments को किसी भी कामगार को नौकरी देने से पहले उनकी योग्यता चेक करनी होगी। वहीं अधिकारियों के द्वारा exit और re-entry visas extension और Iqamas रिन्यूअल के संबंध के रेगुलेशन में नई जानकारी दी गई है।