अरब देश कतर से लौट रहे एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. मध्य पूर्व एशिया में भारतीय जनसंख्या भारी मात्रा में प्रवासियों के तौर पर रहती हैं और प्रवासी समुदाय में भारतीय फ्लाइट से जुड़ी हुई खबरें अक्सर हलचल मचा देती हैं।
कुछ इसी तरीके का वाक्य कल हो गया जब कतर से लौट रहा फ्लाइट जो केरल के लिए शेड्यूल था वह कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग के तौर पर उतर गया। फ्लाइट में बड़े संख्या में भारतीय प्रवासी थे। दरअसल हवा में ही कतार से केरल आ रहे विमान में 11 महीने के एक मासूम की अचानक से तबियत बिगड़ गई।
समय के नाजुक स्थिति को देखते हुए हवाई जहाज को इमरजेंसी लैंडिंग के तौर पर नजदीकी एयरपोर्ट पर उतरने का फैसला लिया गया और इसी क्रम में कोच्चि एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हुआ। बच्चों को सांस से संबंधी बीमारी थी और उसे अस्पताल में भर्ती के लिए तुरंत ले जाया गया लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका और बच्चे ने अस्पताल जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।
इस मामले के और अधिक जानकारी हेतु जब हमने पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इस समय से पहले जन्म के कारण मासूम को स्वास्थ्य से संबंधित बीमारी थी। मासूम के इलाज के लिए ही उसके परिजन कतर से वापस अपने राज्य आ रहे थे तभी तबियत बिगड़ गई और यह पूरा घटनाक्रम हुआ।