नया स्मार्ट फोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल Samsung Galaxy S24 Ultra 5G AI पर बंपर छूट की घोषणा की गई है। इस स्मार्ट फोन की कीमत 1,34,999 है लेकिन इसपर 26% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत Rs 99,985 हो जाती है। इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों के काफी रकम बचने वाले हैं।
क्या है इस स्मार्ट फोन की खासियत?
इस स्मार्ट फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6.8-inch flat display दिया गया है जो कि 2600 nits peak brightness को सपोर्ट करता है और Gorilla Glass Armour से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5x optical zoom के साथ 50MP telephoto camera दिया गया है। 200MP primary wide camera भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 12MP sensor दिया गया है।
Amazon पर इस स्मार्टफोन पर डायरेक्ट 26% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें आप काफी कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा Amazon Pay ICICI credit card के इस्तेमाल पर एक्स्ट्रा Rs 4,999 की बचत कर सकते हैं।