IRCTC के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्री अलग-अलग स्थान का भ्रमण कर सकते हैं। अगर आप भी कहीं यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इस बार आईआरसीटीसी की तरफ से SRI RAMESHWARAM -TIRUPATI DAKSHIN DARSHAN YATRA (WZBG38) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चले कि यह टूर पैकेज 9 दोनों और आठ रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को धार्मिक स्थान का भ्रमण कराया जाएगा। पैकेज की शुरुआत 16140 रुपए से होगी। यात्रियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। ECONOMY (SL) से यात्रा के लिए यात्रियों को 16140/-, COMFORT (3AC) क्लास के लिए 29650/- और COMFORT (2AC) क्लास के लिए 36120/- का भुगतान करना होगा। टूर पैकेज की शुरुआत 25.01.2025 से होने वाली है।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Kanyakumari: Vivekanand Rock memorial, Gandhi Mandapam, Kanyakumari Temple
Thiruvananthapuram: Padmanabhaswamy Temple and Kovalam Beach
Madurai: Meenakshi Temple
Rameshwaram: Sri Ramnath Swamy temple and Dhanushkodi
Tirupati: Lord Venkateshwar Swamy temple and Goddess Padmavati temple
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1881657838256406547?t=qsdAWKzfIecHDqa9tgkEhw&s=08