सऊदी में अवैध तरीके से काम करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रियाद पुलिस ने करीब नौ लोगों की एक गैंग को पकड़ा है जिन पर 33 फाइनेंशियल फ्रॉड करने का आरोप है।
फ्रॉड का लगा है आरोप जिसमें प्रवासी के साथ बांग्लादेशी निवासी शामिल
अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि रियाद पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है जिसमें 9 लोग शामिल हैं। इसमें 3 बांग्लादेश के और 6 सऊदी नागरिक शामिल हैं। रियाद पुलिस की Criminal Investigation and Research wing ने यह कहा है कि आरोपी गवर्नमेंट एजेंसी का नकली लिंक लोगों के पास भेजा करते थे और इसी के जरिए फ्रॉड करते थे।
आरोपी सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने का लालच देते थे और SR394000 का फ्रॉड किया हुआ है। आरोपियों ने इलाके में करीब 33 financial fraud crimes किया है। इस क्राइम में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों को बरामद कर लिया गया है।