संयुक्त अरब अमीरात में Amazon की तरफ से नई सुविधा लॉन्च की गई है। दरअसल दुबई में instant delivery service, “Amazon Now,” की शुरुआत की गई है जिसकी मदद से काफी कम समय में ग्राहक तक प्रोडक्ट को पहुंचा दिया जाएगा। इस पहल की मदद से लोगों की बढ़ती डिमांड को पूरा किया जा सकेगा और कम समय में डिलीवरी की जा सकेगी।
Amazon Prime members के लिए है यह सर्विस
बताते चले कि सबसे पहले यह सुविधा Amazon Prime members के लिए उपलब्ध कराया जाता है। यानी कि प्राइम मेंबर्स को एडिशनल बेनिफिट्स प्रदान किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति Dirham 25 से अधिक की खरीददारी करता है तो उस इस सुविधा का लाभ दिया जाता है। इसमें कई तरह के प्रोडक्ट की सुविधा दी जा रही है।
कहा गया है कि यह सुविधा सुबह 7 बजे से लेकर मिड नाईट तक प्रदान किया जाता है। यह सुविधा Jumeirah Beach Residence, Dubai Marina, Dubai Silicon Oasis और Jumeirah Lakes Towers इलाके में प्रदान किया जा रहा है। इसमें ग्राहकों की संतुष्टि के लिए काम किया जा रहा है।