नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा। उनके साथ ठगी की कई घटनाएं सामने आई हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के बागपत में रहने वाले दो युवकों के साथ इसी तरह की घटना सामने आई है। दोनों की जॉब पोलैंड में लगी थी और वह दुबई से ट्रांजिट करके वहां जाने वाले थे।
पोलैंड का वीजा निकल गया फर्जी
बताते चलें कि दोनों युवकों को नौकरी मिलने के बाद उनमें पूरा उत्साह था। वह काफी खुश थे कि अब अपने परिजनों का मदद कर सकेंगे। आर्थिक स्थिति और भी बेहतर हो सकेगी। नई उमंग लेकर जब वह आईजीई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका आर उत्साह खराब हो गया और वह बेहद दुखी हो गए।
दरअसल जांच में पाया गया कि दोनों के पासपोर्ट पर लगा पोलैंड का वीजा फर्जी है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि एजेंट के द्वारा उनके साथ ठगी की गई है। उन्होंने इस वीजा और पासपोर्ट में लाखों रुपए खर्च किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।