सऊदी अरब ने सऊदी विजन 2030 को लेकर नई घोषणाएं की है और यह घोषणाएं फिर से प्रवासियों को जॉब से अलविदा कहने के लिए आई है. बताते चली सऊदी विजन 2030 के अंतर्गत सऊदी अरब सरकार चाहती है कि सऊदी नागरिकों की भागीदारी सऊदी में नौकरियों में ज्यादा रहे.
सऊदी अरब के ही मन रिसोर्ट और सोशल डेवलपमेंट मंत्रालय के मंत्री अहमद अल राजी ने कहा है कि अब सऊदी अरब में होने वाले रिमोट कस्टमर नौकरियां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से Hiring कर सऊदी नागरिकों को ही दी जाएंगी.
क्या है रिमोट कस्टमर नौकरियां ?
वैसे सारी नौकरियां जिसमें कस्टमर असिस्टेंट प्रोसेसिंग होती है जैसे कि कॉल सेंटर, ई-मेल सेवाएं, चैट पर कस्टमर असिस्टेंट, सोशल मीडिया हैंडलिंग इत्यादि सब रिमोट कस्टमर नौकरियों में आती हैं.
अगर आप इन सेक्टर में काम करते हैं तो सऊदी विजन 2030 के अंतर्गत आपकी नौकरी किसी सऊदी नागरिक को जल्द दिया जा सकता है.
सऊदी अरब के सरकार का कहना है कि इससे सऊदी नागरिकों को और बेहतर बनने का मौका मिलेगा और साथ ही सऊदी अरब की जीडीपी भी इससे बढ़ेगी और सऊदी अरब का विजन 2030 से साकार होगा.