संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित Big Ticket के लेटेस्ट ड्रॉ में एक भारतीय प्रवासी को Dh1 million की लॉटरी लगी है। इस प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी में किया गया था जिसे Manju Ajitha Kumar नामक भारतीय प्रवासी ने जीत लिया है।

कतर में रहते हैं Manju Ajitha Kumar
बताते चलें कि 53 वर्षीय Ajitha Kumar अभी फिलहाल कतर में रहते हैं और सीनियर अकाउंटेंट के पद पर काम करते हैं। वह पिछले 5 सालों से अपने दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीद रहे हैं। अपने दोस्तों के साथ मिलकर हर महीने जीतने की आस में वह टिकट खरीदते हैं। उनका कहना है कि अभी भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीत ली है।
उनका कहना है कि जब उन्हें पहली बार कॉल रिसीव हुई थी तो उन्हें लगा था कि उनके साथ छल किया जा रहा है। इसलिए उन्होंने तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की। जब उन्हें पता चला कि उन्होंने स्वास्थ्य में इतना बड़ा इनाम जीत लिया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
कैसे खरीद सकते हैं Big Ticket का टिकट?
बताते चलें कि टिकट कोई भी खरीद सकते हैं। टिकट ऑनलाईन आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं Zayed International Airport या Al Ain Airport से भी टिकट खरीद सकते हैं।





