विदेश जाने वाले यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी कीमत में उनके साथ ठगी की घटना न हो। दरअसल अभी फिलहाल जिस तरह से विदेश जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है इस तरह से उनके साथ ठगी के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आरोपी एजेंट के द्वारा फर्जी वीजा और पासपोर्ट देकर उनसे लाखों की रकम ऐंठ ली जाती है।

दिल्ली पुलिस ने दो फर्जी एजेंट को किया गिरफ्तार
इसी तरह के मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस के द्वारा दो फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एजेंट ने पोलैंड का वीजा बनकर दिया था जो कि बाद में फर्जी निकला। न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार दो व्यक्ति पोलैंड जाने के प्लानिंग कर चुके थे और इसके लिए उन्होंने एजेंट से वीजा पासपोर्ट भी प्राप्त कर लिया था। Visa के लिए आरोपी प्रत्येक यात्री से करीब 10 लाख रुपए लेता था।
बताते चले कि दोनों यात्री दुबई से ट्रांजिट करके पोलैंड जाने वाले थे। लेकिन फिर दुबई एयरपोर्ट पर ही उनकी जांच की गई तो उनके होश उड़ गए। दरअसल जांच अभियान के दौरान दोनों यात्रियों के ट्रैवल डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच की और दोनों आरोपी एजेंट को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के एक प्रिंटिंग प्रेस में फर्जी वीजा बनाया जा रहा था।





