13.7 लाख की सैलरी और टैक्स ज़ीरो? जानिए NPS से कैसे उठाएं बेनेफिट!
आपकी सैलरी है 13.7 लाख सालाना और टैक्स का झंझट नहीं चाहते? जानिए कैसे नए नियमों के तहत आप जीरो टैक्स का फायदा उठा सकते हैं।
एनपीएस और स्टैंडर्ड डिडक्शन
सैलरीड लोगों के लिए एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम लेकर आया है जबरदस्त मौका। अब आप कर सकते हैं 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन क्लेम। अगर NPS में 14% तक का निवेश किया तो आपकी एक पैसे की टैक्स लायबिलिटी नहीं रहेगी! हाँ, बस आपका एम्प्लॉयर ये ऑप्शन दे, तभी।
क्यों छोड़ रहे हैं लोग इस मौका?
पिछले 10 सालों से NPS की गाड़ी दौड़ रही है, मगर अचरज की बात है कि सिर्फ 22 लाख लोग इसका हिस्सा बने। बड़ी वजह है निवेश की लॉक-इन अवधि और निकासी की सीमाएं। रिटायरमेंट तक पैसा हाथ नहीं आता और रिटायरमेंट के वक्त भी सिर्फ 60% निकाल सकते हैं। बाकी 40% आपको एन्युटी में लगाना होगा।
एक्सपर्ट व्यू
एचडीएफसी पेंशन के चीफ, श्रीराम अय्यर कह रहे हैं कि लंबी अवधि में निवेश का यह रिश्ट्रिक्शन आपके फायदे में होगा। “लिक्विडिटी की कमी का असर लॉन्ग-टर्म रिटर्न पर बड़ा पॉज़िटिव होता है,” उनका मानना है।
एनपीएस के अन्य फायदे
एनपीएस में निवेशक को मिलती है विभिन्न एसेट में निवेश की आज़ादी। खुद के फंड मैनेजर बदल सकते हैं और फंड स्विच कर सकते हैं। सबसे कम फंड मैनेजमेंट चार्जेज हैं, केवल 0.09% प्रति वर्ष। यह इसे म्यूचुअल फंड्स से भी ज्यादा लाभकारी बनाता है।
तो अगर आपकी सैलरी 13.7 लाख है, NPS में निवेश आजमाएं और टैक्स की टेंशन को कहें टाटा-बाय-बाय! अब आगे की बॉल आपके कोर्ट में है—एनपीएस अपनाएंगे या मौका गंवाएंगे?





