सऊदी में Umrah यात्रियों के लिए नए टीकाकरण संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कहा गया है कि पहले किसी भी विजा टाइप पर तीर्थ यात्रियों के लिए टीकाकरण लेना अनिवार्य होता था। गुरुवार को General Authority of Civil Aviation (GACA) के द्वारा इस सम्बन्ध में नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए टीकाकरण रिक्वायरमेंट को पूरा करना जरूरी है।

टीकाकरण निर्देश में किया गया बदलाव
कहा गया है कि अब तीर्थ यात्रियों को उमराह के लिए Neisseria meningitis का टीका लेना जरूरी नहीं है। इस सम्बन्ध में सभी एयरलाइन को सर्कुलर जारी कर दिया गया है और private carriers को भी सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
पहले जो सर्कुलर जारी किया गया था उसमें Ministry of Health के द्वारा उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए meningitis vaccine को अनिवार्य कर दिया गया था। यह कहा गया था कि यात्रा के कम से कम 10 दिन और अधिकतम 3 साल के बीच ही यह वैक्सीन लिया गया होना चाहिए।




