दुबई में अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि लोगों को काफी सावधान रहना चाहिए। Emirate of Dubai और the Government of Dubai के लोगो को इस्तेमाल को लेकर नया नियम लागू किया गया है। Logo के इस्तेमाल को लेकर जारी किया गया नियम सभी के लिए लागू होगा और इसका पालन भी सभी के लिए जरूरी होगा।

लगाया जाएगा भारी जुर्माना
बताते चलें कि जो भी व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। आरोपी को 5 साल तक की जेल हो सकती है या Dh100,000 से लेकर Dh500,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर दोनों की सजा हो सकती है।
Logo का किसी भी तरह से ऐसे इस्तेमाल जो उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है, इसकी अनुमति नहीं होगी। Dubai Emirate logo का इस्तेमाल स्पेशल अनुमति के बाद ही किया जाता है। यह भी सुझाव दिया गया है कि अगर कोई ऐसा करता है तो तुरंत इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों से करें।




