Dubai के zone F इलाकों में पेड पार्किंग टैरिफ को लेकर नई जानकारी पेश की गई है। Parkin PJSC के द्वारा इस संबंध में बड़ी अपडेट जारी की गई है। नया शुल्क 1 फरवरी से लागू हो गया है और यह सभी zone F parking slots पर लागू होगा।

कौन से इलाकों में इसमें शामिल किया गया है?
अधिकारियों के अनुसार इसमें Al Sufouh 2, The Knowledge Village, Dubai Media City, और Dubai Internet City को शामिल किया गया है। वहीं पेड पार्किंग जोन की टाईमिंग को 8am से लेकर 10pm तक बढ़ा दिया गया है जो कि पहले 8am से लेकर 6pm तय किया गया था।
ऑफ पीक टाईमिंग के दौरान शुल्क को 10am से लेकर 4pm तय किया गया है। कार पार्किंग जोन को तीन मुख्य प्रकार commercial, non-commercial, और special areas में जोड़ा गया है। हरेक जोन में पार्किंग रेगुलेशन और शुल्क की जानकारी दी गई है। यह काफी जरूरी है कि सभी वाहन चालक इससे वाकिब हो। नया शुल्क Dh2 से लेकर Dh32 तक लागू होगा।




