संयुक्त अरब अमीरात में Involuntary Loss of Employment (ILOE) insurance की सुविधा सभी कामगारों के लिए प्रदान की जा रही है। कामगारों के लिए इसके लिए रिन्यूअल ऑप्शन 2 साल तक तय किया गया है। जॉब छूटने की स्थिति में कर्मचारी को इसके जरिए आर्थिक डिटेल प्रदान की जाती है।

कैसे कर सकते हैं unemployment insurance का रिन्यूअल?
बताते चलें कि unemployment insurance के रिन्यूअल के लिए सबसे पहले ILOE website – www.iloe.ae and click on ‘Subscribe/Renew Here’ पर जाना होगा। अब अपना employment category सलेक्ट करें और अपना Emirates ID और मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए sms के जरिए one-time password (OTP) भरें।
लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें इंश्योरेंस कैटेगरी, पर्सनल डिटेल और 2 साल के प्रीमियम की डिटेल होगी। अपना डिटेल कन्फर्म करने के बाद ‘Pay’ पर क्लिक करें। पेमेंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। पेमेंट के बाद आवेदकों को कन्फर्म किया जाएगा।





