फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना किसी भी व्यक्ति के लिए सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसमें किसी भी तरह के नुकसान की संभावना नहीं होती है। Fix Deposit पर मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है। हाल ही में Reserve Bank of India के द्वारा रेपो रेट में 25 basis points का बदलाव किया गया है।
सीनियर सिटीजन को मिलता है अधिक ब्याज दर
सीनियर सिटीजन ग्राहकों को fix Deposit पर सामान्य के मुकाबले अधिक ब्याज दर मिलता है। सीनियर सिटीजन के लिए यह बेहद ही अच्छा मौका है। कई बैंकों में सीनियर सिटीजन को 9.55 फीसदी तक का ब्याज दर मिल रहा है। Unity Small Finance Bank के द्वारा 9.5% per annum का ब्याज दर दिया जा रहा है जिसके लिए 1001 दिन के लिए निवेश करना होगा।
Suryoday Small Finance Bank में 5 साल के टेन्योर पर 9.1% ब्याज दर, Utkarsh Small Finance Bank में 2 से लेकर 3 साल के टेन्योर पर 9.1% ब्याज दर मिल रहा है। Jana Small Finance Bank में 8% ब्याज दर, Ujjivan Small Finance Bank में 8.7 ब्याज दर, Unity Small Finance Bank में 9.5% ब्याज दर और Utkarsh Small Finance Bank में 9.1% ब्याज दर दिया जा रहा है।